गया : गया के एसएसपी आशीष भारती ने बड़ा खुलासा करते हुए लूट के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पति समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला बीते 10 दिसंबर की है। जब दंपति अपनी बाइक से बाजार से घर लौट रहा था तभी रात में कुछ अपराधियों ने लूट के दौरान दंपति से लूटपाट करने लगे विरोध करने पर महिला को अपराधियों ने गोली मार दिया था।
वहीं इस मामले में जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो सबसे पहले शक मृतका के पति पर गया। फिर उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया गया। मृतका के पति पंकज कुमार ने ही अपनी पत्नी को हत्या करने का जुर्म कबूला। वहीं इसके निशानदेही पर औरंगाबाद से अपराधी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। साथ ही इसमें शामिल रहे दो अन्य अपराधी की भी गिरफ्तारी हुई है।
यह भी पढ़े : 6 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धराया, भेजे गए जेल
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट