Saturday, September 27, 2025

Related Posts

HYVA ने स्कूल से जा रही छात्रा को मारी टक्कर, स्थिति नाजुक

गिरिडीह. जिले के देवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चतरो देवघर मुख्य मार्ग स्थित चतरो साप्ताहिक हटिया के पास डस्ट से भरा HYVA ने जनार्दन सिंह हाई स्कूल से पढ़ कर जा रही छात्रा को टक्कर मार दी, जिसमें 9वीं की छात्र बुरी तरह से घायल हो गई। छात्र की पहचान हरिरायडीह निवासी पिता रामदेव यादव की पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है।

दुर्घटना के बाद छात्रा को स्थानीय अस्पताल मन्नत हॉस्पिटल जलखारियाडीह ले जाया गया, जहां पर छात्रा की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा का पैर टूट गया है। घटना की जानकारी स्थानीय थाना देवरी को दी गई है।

HYVA ने छात्रा को मारी टक्कर :

वहीं ड्राइवर और हाइवा को ग्रामीणों ने पकड़ कर देवरी पुलिस को सौंप दिया है। देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझकर पत्थर डस्ट लदा हाइवा को पुलिस ने जब्त कर लिया है। HYVA गाड़ी का नंबर JH 11X 0585 है। मामले में देवरी पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है। वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

जमुआ से पंचानंद राय की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe