Jamshedpur-सीएम हेमंत को नोटिस-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा नोटिस जारी करने के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया गया, इस मौके पर विधायक रामदास सोरेन, विधायक समीर मोहंती, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार के साथ हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद रही.
सीएम हेमंत को नोटिस के बाद पूरे झारखंड में विरोध प्रर्दशन
इस विरोध प्रर्दशन में पूर्वी सिंहभूम के चारों विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि सीएम हेमंत को नोटिस जारी करने के विरोध में पूरे झारखंड सभी 24 जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
हेमंत सोरेन के साथ लाखों कार्यकर्ताओं भी जायेंगे जेल
रामदास सोरेन ने इस अवसर पर केन्द्रीय एजेंसियों
और भाजपा का चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अगर आंच आयी
तो पूरा राज्य जल उठेगा, आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी भी नहीं मिलेगी.
सीएम हेमंत को ईडी के माध्यम से धमकी देने की कोशिश नहीं की जाए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद कहा है कि अगर वे दोषी है तो समन नहीं,
बल्कि जेल भेजने का काम किया जाए. भाजपा के याद रखनी चाहिए
कि हेमंत सोरेन के साथ उनके लाखों कार्यकर्ताओं के द्वारा जेल भरे जाने की शुरुआत की जायेगी.
कोरोना के बावजूद तेजी से बढ़ रही है झारखंड में प्रति व्यक्ति आय