एस के राजीव
भारत दुनिया में एक ऐसा मुल्क है जहां ज्यादा बच्चे पैदा करने पर पाबंदी लगाने को लेकर केंद्र सरकार कानून लाने के पक्ष में है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर वहां की सरकार कानून लाने जा रही है। दरअसल में रूस की सरकार हाल ही में एक अनोखा कदम उठाते हुए ऐसा कानून बनाने जा रही है जिसके तहत अधिक बच्चा पैदा न करने को बढ़ावा देना कानूनी जुर्म माना जायेगा और इसके लिये विधिवत 400,000 रूबल यानी 3.5 लाख रुपये तक का जुर्माना और संगठनों के लिए 5 मिलियन रूबल यानी लगभग 43 लाख रुपये तक का जुर्माना निर्धारित किया जायेगा।
सरकार के इस कानून का उद्देश्य रूस की गिरती जन्म दर को रोकते हुये वहां की पारिवारिक दायित्वों और मूल्यों को बढ़ाना है जिसमें पिछले कुछ सालों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसे लेकर रसियन प्रशासन चिंतित है। यहां आपको बताते चलें की पिछले 25 साल के रुस के आंकड़े यह बताने के लिये काफी है कि वहां किस तरह जन्म दर में भयानक गिरावट आई है तो वहीं मृत्यु दर में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में जाहिर है कि रुस की संसद को काफी मशक्कत के बाद यह बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय लेना पड़ा है।
यहां आपको बताते चलें की रुस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में अभी तक पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं प्रजनन दर साल भर में घटकर एक लाख के करीब आ गया है। सरकार ने जो सर्वे करवाये हैं उसमें सेक्स से जुड़े कई सवाल भी पूछे गये हैं ताकि सेक्स को लेकर महिलाओं की मानसिकता में खुलापन आ सके। सरकार ने विधिवत इसके लिये कुछ राशि भी निर्धारित की है। यानी अधिक बच्चे पैदा कीजिये और सरकार से उसके बदले में भुगतान लीजिये।
यह भी पढ़ें- मौत का ‘Shelter Home’, खिचड़ी खाने से अब तक गई तीन की जान, कई अस्पताल में भर्ती
अधिक बच्चे पैदा करो अधिक बच्चे पैदा करो
अधिक बच्चे पैदा करो अधिक बच्चे पैदा करो