जमशेदपुर में हो रही वृंदावन की होली, मस्ती करनी है तो आप भी आइये

जमशेदपुर में हो रही वृंदावन की होली, मस्ती करनी है तो आप भी आइये

जमशेदपुर : जमशेदपुर में हो रही वृंदावन की होली, मस्ती करनी है तो आप भी आइये- जमशेदपुर में

वृंदावन की होली हो रही है. मस्ती करनी है तो

आप भी जुगसलाई की फूलों की होली का नजारा लेने आ जाए.

हम आपको 22 स्कोप के जरिए फूलों की होली का नजारा दिखाते हैं.

जहां झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने पत्नी के साथ इस होली का जमकर आनंद उठाये,

और अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाए.

बन्ना गुप्ता ने जमकर किए डांस

जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित रंगलाल मैरिज हॉल में मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विशेष फूलों की होली का आयोजन हुआ. एक और जहां लोगों को रंग छुड़ाने का डर सताता है एवं किसी भी त्वचा की बीमारी के डर से कई लोग होली के रंग से बचते हैं. इसका विकल्प जमशेदपुर के जुगसलाई के लोगों ने ढूंढा, जहां फूलों की होली खेली गई. जिसमें बचपन से लेकर 55 के लोगों ने खुलकर हिस्सा लिया. इस आयोजन में महिलाओं की भी काफी भागीदारी रही. इस कार्यक्रम में विशेष फूलों की होली का आयोजन किया गया, ताकि उनका त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान ना हो.

यहां कई वर्षों से फूलों की होली का होता है आयोजन

मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से पर्यावरण व जल संरक्षण के उद्देश्य से फूलों की होली का आयोजन होता आ रहा है. लेकिन पिछले 2 सालों से वैश्विक कोरोना महामारी के चलते समिति द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी. वहीं वैश्विक महामारी का प्रकोप कम होते ही समिति द्वारा बड़े पैमाने पर फूलों की होली का आयोजन जुगसलाई स्थित रंगलाल मैरेज हाल में किया गया. जहां केवल समिति के सदस्य ही नहीं बल्कि शहर के कई लोग उपस्थित हुए.

रिपोर्ट : लाला जब़ी

VPR Mrs India 2022 का खिताब जीतने के बाद जमशेदपुर पहुंची श्रमिष्ठा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + seven =