Baghmara: धर्माबांध ओपी अंतर्गत बाबुडीह में बमबाजी और गोलीबारी मामले में आज बोकारो रेंज आईजी माइकल राज ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी सुरेंद्र झा, धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। सैंकड़ों की संख्या में झारखंड जगुआर के बल भी मौके पर तैनात रहे।
Highlights
Baghmara: घटनास्थल पर सर्च अभियान
आईजी की निगरानी में घटनास्थल पर सघन सर्च अभियान चलाया गया। इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला गया। सर्च अभियान में लग्भग आधे दर्जन जिंदा बम और कारतूस बरामद हुआ। साथ ही कई खोखे और बमों के अवशेष भी मिले। कई जगह खून के धब्बे भी देखे गए।
Baghmara: आईजी ने किया निरीक्षण
आईजी ने सीपी चौधरी के स्थानीय कार्यलय को जलाए जाने को लेकर उनके कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही डीएसपी पर हमला वाले स्थल का भी कई दृष्टिकोण से निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बिंदुओं पर मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों से चर्चा की।
वहीं पत्रकारों से बातचीत में आईजी ने कहा कि कल हुई घटना को लेकर गहन तफ्तीश की प्रक्रिया के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। घायल डीएसपी पुरषोत्तम सिंह को जानकारी देते हुए कहा कि उनका इलाज दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिती में सुधार बताया जा रहा है।
सुरजदेव मांझी की रिपोर्ट