J&K में CM Yogi का अहम बयान – भारत में विलय को तैयार बैठा है पाक अधिकृत कश्मीर

J&K में CM Yogi

डिजीटल डेस्क : J&K  में CM Yogi का अहम बयान – भारत में विलय को तैयार बैठा है पाक अधिकृत कश्मीर । उत्तर प्रदेश के CM Yogi आदित्यनाथ लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के क्रम में भाजपा के प्रचार लिए पहुंचे। कठुआ की जनसभा में CM Yogi ने अहम बातें अपने संबोधन में कही।

CM Yogi बोले – ‘…आपसे कहने के लिए आए हैं कि जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार बनाइए, पाक अधिकृत कश्मीर तैयार बैठा है भारत में विलय के लिए…’

J&K में CM Yogi बोले –’तीन भागों में बंटेगा पाकिस्तान, उसका अता पता नहीं लगेगा’

यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ ने कठुआ की चुनावी सभा में कहा कि – ‘जम्मू कश्मीर (J&K) का चुनाव पाकिस्तान के लिहाज से महत्वपूर्ण होने जा रहा है। अभी पाकिस्तान के हाथ कटोरा ही आया है, अब तो मोदी जी ने कह दिया है कि वाटर एंड टेररिज्म डोंट फ्लो टूगेदर यानी आतंकवाद और सिंधु नदी का जल प्रवाह साथ-साथ नहीं चल सकते।

ये पाकिस्तानपरस्त आतंकी भी जानते हैं कि आतंकवाद की कीमत पाकिस्तान को किस रूप में चुकानी पड़ी थी। तीन भागों में बंट जाएगा। पाकिस्तान का अता पता नहीं लगेगा’

जम्मू कश्मीर के कठुआ की चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ
J&K के कठुआ की चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi ने पाकिस्तान पर कहा  –’आतंक फैलाने वालों को न कफन और ना दफन नसीब होगा’

CM Yogi ने अपने भाषण में पाकिस्तान का खुलकर जिक्र किया और अपनी बातें रखीं।

उन्होंने कहा कि, – ‘…सबका साथ सबका विकास के साथ-साथ मोदी जी ने सबको आज सुरक्षा भी प्रदान की है लेकिन अगर कोई पाकिस्तान की शह पर भारत के अंदर आतंकवाद की नर्सरी को फैलाने का कार्य करेगा तो उसके लिए दो टूक जवाब भी है- आतंकवाद फैलाओगे तो न तो ढंकने के लिए कफन का कपड़ा मिलेगा और ना दफन करने को दो गज जमीन ही नसीब हो पाएगी।

आज पाकिस्तान की हालत आप देख रहे होंगे। क्या हाल हो गए हैं पाकिस्तान में? भीख का कटोरा लेकर घूम रहा है…पाकिस्तान की हुकूमत ने वहां के लोगों को कहां पहुंचा दिया है? – ये किसी से छुपा हुआ नहीं है।

इसीलिए आज आपसे कहने आया हूं कि आज जो स्थिति वहां उन्होंने पैदा की है, उसको देखते हुए अब तो बलूचिस्तान भी कह रहा है कि पाकिस्तानी हमें विदेशी कहते हैं।

दूसरी ओर, पाक अधिकृत कश्मीर कह रहा है – हमें भी पाकिस्तान से आजादी चाहिए। वह कह रहा है – हमें भी विकास चाहिए, हमें भी राशन चाहिए, हमें भी आयुष्मान का कार्ड चाहिए, वह भारत के अंदर ही संभव हो सकता है।

इसलिए बहनों-भाइयों, जम्मू कश्मीर (J&K) में सुरक्षा, सुशासन और विकास के भाजपा की सरकार बनाइए’।

Share with family and friends: