Giridih-आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 20 साल तक विरोधियों ने राज्य को तहस नहस किया.
उस राज्य को फिर से जीवित करने के संकल्प के साथ बढ़ रहे हैं जो घाव दिया है उस घाव को भरने में वक्त लेगा और जनता का आशीर्वाद जरूरी है.पहले जो योजना बनती थी वो कागज कलम में खत्म कर दिया अब उन योजनाओं की गठरी सरकार आपके द्वार पर ला रही है.
आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम के उद्घाटन पर बोले सीएम
इस राज्य में गरीब की संख्या बहुत है, हमारे जो विरोधी हैं उन्ही की सरकार दिल्ली में चल रही है, प्रवासी मजदूरों की समस्या भी बताई मदद की अपील की …लेकिन भारत सरकार ने बात नहीं सुनी. तब राज्य सरकार ने पहल की, झारखंड में सभी को पेंशन शुरू की.
महीने के पांच तारीख को सभी के खातों में पेंशन
हर 5 तारीख को पेंशन खाते में जाने का निर्देश दिया है. मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जमात छिन लेने वाली है केंद्र ने राशन कार्ड डिलीट कर दिया था लेकिन हम लोगों ने हरा कार्ड शुरू किया इन्हें गरीबों से नहीं बल्कि पूंजीपतियों से मतलब है. कई योजना है जिसको राज्य सरकार ने शुरू किया है .
9 लाख बच्चियों को सावित्री बाई फूले योजना से जोड़ने की पहल
सावित्री बाई फूले किशोरी योजना की शुरू की 9 लाख बच्चियों को इस योजना से जोड़ा जाएगा. ….18 साल होने पर 40 लाख देने का काम करेंगे .. हर जिला में मॉडल स्कूल बन रहा है दो साल कोरोना में फंसे रहे फिर काम शुरू किया अब हर जिला में प्राइवेट स्कूल से बेहतर स्कूल बनेंगे.
हमारे बच्चे प्राइवेट स्कूल देखकर आकर्षित होते है इसलिए अगले सत्र से प्रयास है उन स्कूलों को चालू करने का ..करीब साढ़े तीन सौ पंचायतों से लोग जुटे हैं कई लोगों की उम्मीदें सरकार से बंधी है.
पूर्व की सरकारें ना सुनती थी, ना करती थी, सिर्फ लाठी चलाती थी
क्योंकि पहले की सरकार ना सुनती थी ना करती थी वो सिर्फ लाठी चलाना जानती थी. लेकिन आज की सरकार सुनती है और करती है चाहे पारा टीचर हो या सहायक पुलिस, शिक्षा विभाग के माध्यम से 25 हजार नियुक्तियां निकलने वाली है.
जिससे नई पीढ़ी को जोड़ने का काम करेंगे उस जेपीएससी जो विवादों में रहती थी लेकिन अब कई अभ्यर्थी अफसर बनकर सेवा दे रहे हैं देश विदेश में बच्चों को पढ़ने के लिए छात्रवृति योजना से जोड़कर भेजा जा रहा है.पूर्व की सरकार ने राज्य को जंजाल में ढकेल रखा था, सरकार के साथ कदम मिलाकर चलना होगा.
गरीबों को समृद्ध बनाना राज्य की प्राथमिकता
गरीबों को कैसे समृद्ध बनाया जाय यह सरकार की प्राथमिकता है रोजगार सृजन पर काम किया जा रहा है
इस बार बड़े लक्ष्य के साथ लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया जा रहा है
ताकि लोगों को सड़कों पर भटकना ना पढ़े .
सभी को न्यौता दिया लेकिन कोई विरोधी नजर नहीं आए.
लेकिन सब रांची में बैठकर सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
इनको अच्छा नहीं लग रहा कि राज्य सरकार की योजना और फैसलों का लाभ मिले.
येन केण प्रकारण केन्द्रीय एजेंसी के माध्यम से सिर्फ कोर्ट कचहरी का डर दिखा रहे हैं,
लेकिन ये भूल जाए आदिवासी डरने वाले नहीं सब मंसूबों को पानी फेरने का काम करेंगे.
आंधी तूफान आता रहेगा, लेकिन नहीं रूकेगा सरकार का कदम
आज सरकार की योजना से सभी के चेहरे पर मुस्कान है.
पहले मंत्री और विधायक के आवास का घेराव होता था लेकिन अब नहीं होता
आज किसान मौसम की मार से परेशान है
गरीबों के लिए हमेशा खड़े हैं इसलिए जनता को साथ खड़ा होना होगा.
तभी राज्य का विकास होगा, हर एक व्यक्ति तक सरकार को पहुंचना होगा
आंधी तूफान आता रहेगा लेकिन सरकार का कदम नहीं रूकेगा.
हर खेत में पानी हमारी अगली प्राथमिकता- हेमंत
बाबूलाल मरांडी पर हेमंत सोरेन ने कहा कि बिना मान्यता के विधायक दल के नेता बने हैं
और अखबारों में बयान दे रहे हैं किस नियत से बोलते हैं
किस मानसिकता से बोलते हैं समझ से परे हैं .
हमारे साथ चुनाव लड़े जहां तहां प्रचार किया जबरदस्ती ताल ठोक रहे हैं
लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं चिंता घर परिवार और बच्चों की करनी है
झारखंड का किसान भगवान भरोसे ना रहे इसलिए
अगले साल से इरिगेशन पर काम करेंगे ताकी खेतों में सालों भर पानी रहे
इसपर काम करेंगे झारखंड का विकास करना है तो प्रकृति से प्रेम करना होगा,
आदिवासियों के साथ कदम मिलाकर चलना होगा