Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Gaya में पति ने ही कैप्सूल में जहर दे कर की थी पत्नी की हत्या, पुलिस ने दबोचा

Gaya : गया में पुलिस ने एक विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले का उद्भेदन कर लिया है। महिला की हत्या उसके पति ने ही अपनी प्रेमिका के साथ मिल कर दी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान विक्की विश्वकर्मा, पूनम कुमारी और आरएमपी चिकित्सक ओमप्रकाश के रूप में की गई है।

मामले में वजीरगंज के एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार की रात जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर स्थित देवी स्थान के पास एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई थी। मामले में विवाहिता के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी पति की पूनम कुमारी नामक एक महिला के साथ पिछले 7-8 वर्षों से प्रेम प्रसंग था। दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी।

प्रेमिका के दबाव में ही पति ने सर दर्द के कैप्सूल में जहर डाल कर अपनी पत्नी को खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रेमिका पूनम आरोपी पति पर अपने घर में रखने का दबाव बना रही थी जिसके बाद उन लोगों ने खौफनाक साजिश रची और महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरएमपी चिकित्सक ओमप्रकाश ने जहर भरा कैप्सूल पचास हजार रूपये में आरोपी को उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Rohtas में बेख़ौफ़ अपराधियों ने पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी पर चलाई गोली, 1 घायल

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Gaya Gaya Gaya
Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...