मुजफ्फरपुर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले मुजफ्फरपुर में तिरंगा यात्रा निकाली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान देश की एकता को सूत्र में पिरोने और राष्ट्र प्रेम की भावना को प्रबल बनाने वाला जन अभियान बन गया है। इस दौरान उन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकार करते हुए मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के आम गोला, हरी सभा चौक समेत विभिन्न चौक चौराहा होते हुए खुदीराम बोस स्मारक स्थल तक पहुंचे।
यह भी पढ़ें – लूटपाट कर भाग रहे अपराधी हुए दुर्घटना का शिकार, लोगों ने पकड़ कर…
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक कुमार और पूर्व सांसद रमा देवी ने बताया कि देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने और अमर शहीदों को याद करने के लिए तिरंगा रैली निकाली गई है। कार्यक्रम में विधायक रामसूरत राय, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के अलावा भाजपा के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PM के कार्यक्रम को लेकर HAM जिला कार्यकर्ताओं ने की बैठक, कहा…
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट