Lohardaga : पहाड़ी मंदिर में जल चढ़ाकर जा रहे कांवरियों के साथ मारपीट, विरोध में…

Lohardaga

Lohardaga : नरकोपी स्टेशन के पास उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब रांची के पहाड़ी मंदिर में सावन का जल चढ़ाकर आ रहे कांवरियों को विशेष समुदाय के द्वारा मारपीट की जाने लगी। कांवरियों को ट्रेन से उतारकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाने लगा। जिसके बाद कई लोगों ने ट्रेन की बोगियों में छिपकर अपनी जान बचायी। कुछ देर के लिए वहां का माहौल किसी युद्धस्थल से कम नहीं था।

Lohardaga : आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की करने लगे मांग

जिसके बाद घटना के विरोध में कांविरियों ने लोहरदगा-रांची-गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम कर रहे कांवरियों के साथ की हिंदू संगठन और स्थानीय लोग भी शामिल थे। कांवरिये और ग्रामीण जिले के DC वागमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी हारिस बिन जमां को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे और इसके साथ ही अपरधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए।

Share with family and friends: