Ranchi Crime : राजधानी रांची के मोराबादी स्थित प्रहलाद एनक्लेव अपार्टमेंट में दो फ्लैटों का ताला तोड़कर लाखों के कैश और जेवरात की चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह के बारे में पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगी है। चोरी करने वाले चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Highlights

ये भी पढ़ें- Pakur Accident : भयंकर सड़क दुर्घटना, ट्रैक्टर ने मोटरसाईकिल को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत…
Ranchi Crime : दो फ्लैटों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
बताते चलें कि बरियातू थाना क्षेत्र के प्रहलाद एनक्लेव अपार्टमेंट के दो फ्लैटों का ताला तोड़कर एक लाखों के कैश और जेवरात की चोरी को अंजाम दिया गया था। जिन दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था उनमें से एक मकान का मालिक प्रयागराज के महाकुंभ में डुबकी लगाने गया था वहीं दूसरा मकान का मालिक के पिता की मौत हो गई थी जिसके श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए गांव गया था।
ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics : कल्पना सोरेन को जेएमएम में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, इस दिन…
मिली जानकारी के मुताबिक प्रहलाद एनक्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में रहने वाले वीरेंद्र कुमार अपने पूरे परिवार के साथ कुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज गए हुए हैं। धार्मिक भावना से ओतप्रोत वीरेंद्र कुमार जब प्रयागराज में थे तब उस वक्त रांची स्थित उनके अपार्टमेंट पर चोर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उनके पड़ोसी ने बताया कि सुबह गार्ड के द्वारा इस पूरी घटना की जानकारी मिली और वीरेंद्र जी से बात हुई है उन्होंने एक आकलन कर बताया है कि उनके घर से 30 से 40 लाख रुपए कैश और लाखों रुपए के जेवरात की चोरी हुई है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : बचके रहना रे बाबा! धनबाद में घूम रहा एटीएम से पैसे उड़ाने वाला सिंडिकेट, मशीन से…
पिता के श्राद्ध कार्यक्रम के लिए पटना गया था परिवार
इतना ही नहीं चोरों ने एक साथ कई घरों को निशाना बनाने की भी कोशिश की। फ्लैट नंबर-203 विवेक प्रसाद के आवास पर उन्हें कामयाबी भी हासिल हो गई। विवेक प्रसाद के पिता की मौत के बाद पूरा परिवार श्राद्ध कार्यक्रम के लिए पटना गया हुआ था। चोरों को इस बात की जानकारी थी इसीलिए उन लोगों ने इस घर को तब निशाना बनाया जब घर पर कोई नहीं था। परिवार वालों का अंदेशा है कि चोर जान-पहचना का ही है इसीलिए उसे मालूम था कि बीते 15 दिनों से घर में कोई नहीं रह रहा है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : इस दिन से मौसम फिर लेगी करवट, जोरदार गर्जन के साथ बारिश के आसार…
चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी और बरियातू थाना की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। सदर डीएसपी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एफएसएल टीम को बुलाकर सारे साक्षी इकट्ठा किया जा रहा है। जांच के बाद अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–