रांची. खबर राजधानी रांची से है। बहुचर्चित द्वितीय जेपीएससी घोटाला मामले में चार्जशीटेड आरोपियों की सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई। मामले में तत्कालिन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत शांति देवी, एलिश ऊषा रानी, सोहन राम समेत कई लोगों ने कोर्ट में हाजरी लगाई।
Highlights

द्वितीय जेपीएससी घोटाला मामले में आरोपियों की पेशी
बता दें कि, सीबीआई की दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेकर विशेष कोर्ट ने आरोपियों को समन जारी किया था। कोर्ट ने आरोपियों की उपस्थिति के लिए आज की तिथि निर्धारित की थी। मामले में अब तक कई आरोपियों ने याचिका दाखिल कर कोर्ट से अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है।
मामले में सीबीआई जांच
बता दें कि, 12 साल में जांच पूरी करते हुए सीबीआई ने बीते 26 नवंबर को सीबीआई की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मामले जांच शुरू की थी।