गोपालगंज : जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन एक्शन में आ गई है. जिले के थावे स्थित डायट में जिलाधिकारी व एसपी आनंद कुमार ने पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ एक बैठक की. जिसमें शराब कानून को सख््ती से पालन कराने का निर्देश दिया. साथ ही शराब कानून के उल्लंघन करनेवालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
दरअसल जिले के महम्मदपुर थाना समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में जहरीले शराब के कहर से कई लोग काल के गाल में समा गए. वहीं कई लोग आज भी इलाजरत हैं. पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
जिला प्रशासन ने अब तक 11 लोगों के मरने की पुष्टी की है. साथ ही शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार ने थावे के डायट में एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में सभी थानाध्यक्ष, एसआई, एएसआई, चौकीदार, दफादार शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को कई निर्देश देते हुए कहा कि मद्यनिषेध कानून को पालन करने में कोई रूकावट नहीं होनी चाहिए. शराब कारोबारी चाहे कोई भी क्यों न हो, उनपर भी कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी
रोहतास में जारी रहा धरना-प्रदर्शन का दौर, जहरीली शराब से मौत मामले में मुआवजे की मांग