कटिहार : दीपावली के अवसर पर घरों के छत पर रंग-बिरंगे फानूस कैंडल सजाने की परंपरा रही है. मान्यताओं के अनुसार यह बेहद शुभ भी होता है. इसलिए आज भी कस्बों में दीपावली के मौके पर फानूस कैंडल छत पर देखने को मिल जाती है.
फानूस कैंडल की इस डिमांड को समझते हुए पिछले 40 साल से भी अधिक समय से लोग फानूस कैंडल बना रहे हैं. कटिहार के मनिहारी अनुमंडल के वार्ड नंबर 10 हाई स्कूल टोला में दर्जनों घरों में लोग दीपावली से पहले फानूस कैंडल बनाते हैं. जगमग रोशनी के इस त्यौहार में अपने परिवार के लिए भी कुछ आर्थिक आमदनी कर लेते हैं.
हालांकि इसे बनाने के लिए कागज और बांस-बत्ती महंगे होने के साथ-साथ मेहनत के अनुरूप कमाई नहीं होने से कई लोग इस कारोबार को छोड़ चुके हैं. लेकिन आज भी परंपरा के नाम पर कुछ घरों में फानूस कैंडल बन रहा है, और इसे बाजार में बेचकर दीपावली पर कुछ कमाई कर लेते हैं.
रिपोर्ट : श्याम