50 हजार शिक्षकों का पद सृजित, 80 मॉडल स्कूलों का उद्घाटन

Dhanbad-80 मॉडल स्कूलों का उद्घाटन-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रोजगार के क्षेत्र में बड़ी घोषणा करते हुए पचास हजार शिक्षकों का पद सृजित किये जाने की घोषणा की है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिसम्बर तक 80 मॉडल स्कूलों का उद्घाटन भी कर दिया जायेगा, इन स्कूलों में निजी विद्यालयों की तर्ज पर गुणवतापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी. जगरनाथ महतो ने इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के शासन काल बंद किये गये सभी स्कूलों को फिर से खोले जाने की भी घोषणा की है. उन्होंने यह भी कहा है कि अब शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाने की अनुमति नहीं होगी.

80 मॉडल स्कूलों का उद्घाटन- स्थानीय युवाओं को नौकरी पर रखने का निर्देश

मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि अधिक कीमत पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए

विभाग की ओर से एक टोल फ्री नंबर जारी किया जायेगा.

झारखंड सरकार के विधायकों एवं उनके करीबियों के यहां इनकम टैक्स

और ईडी की रेड पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा

संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर सरकार को अस्थिर करने पर आमादा है.

इस अवसर पर उन्होने मौके पर मौजूद MPL, हर्ल

बीसीसीएल और इसीएल के सरकारी को नॉर्म्स के अनुसार CSR का कार्य करने का निर्देश दिया.

साथ ही नौकरियों में 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को रखने का निर्देश दिया.

Share with family and friends: