रांची: शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में, पुलिसकर्मियों तक को स्नैचिंग का शिकार होना पड़ा है। बीते 24 घंटों में, रांची के विभिन्न क्षेत्रों में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों से चेन छिनने की घटना सामने आई है। इसके अलावा, दो लोगों के मोबाइल भी चुराए गए।
पुलिस के अनुसार, पिछले 28 दिनों में चेन स्नैचिंग की 18 घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस मामले में केवल एक स्नैचर को ही गिरफ्तार किया जा सका है। हाईकोर्ट की फटकार के बावजूद पुलिस प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
एक ताजा घटना में, डीजीपी कंट्रोल में तैनात आरक्षी विजय प्रकाश तिवारी ने 20 सितंबर की शाम को खाना खाने के बाद टहलने निकले थे, तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। सभी अपराधी हेलमेट पहने हुए थे और विजय प्रकाश ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने कई थानों में मामले दर्ज किए हैं, लेकिन किसी भी स्नैचर के बारे में ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसे में शहरवासियों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।