बिना सीट बंटवारे के राजद के द्वारा टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में बढ़ रही थी बेचैनी। कांग्रेस नेताओं ने कहा था टूट जायेगा INDIA गठबंधन। पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव अड़े हैं
पटना: INDIA गठबंधन में आखिरकार सीट शेयरिंग पर बात बन ही गई। INDIA गठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधि आज दोपहर करीब 12:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर सीट शेयरिंग की घोषणा करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद बिहार की 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस 8 या 9 सीटों पर। जबकि लेफ्ट को भी सीटें दी जा रही है। बता दें कि एक तरफ गुरुवार को पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन खत्म हो गया वहीं दूसरी तरफ राजद प्रमुख लालू यादव लगातार अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांट रहे थे जिसके बाद कांग्रेस में बेचैनी देखी जा रही थी।
‘दुनिया छोड़ दूंगा पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा’
मामले में राजद की तरफ से कहा गया था कि कांग्रेस जितनी सीट मांग रही वह उचित नहीं है इतना ही नहीं कांग्रेस ने जिस सीट को लेकर विशेष आग्रह की थी उस पर भी लालू यादव ने अपने उम्मीदवार को प्रत्याशी बना दिया। हालांकि अंततया बिहार में INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात बन गई है और आज उसका औपचारिक एलान भी कर दिया जायेगा। सीट शेयरिंग की घोषणा राजद कार्यालय में तेजस्वी यादव और INDIA गठबंधन के अन्य घटक दल के नेताओं की उपस्थिति में की जाएगी।
कांग्रेस को झटके पर झटका, बीमा पूर्णिया से भरेंगी हुंकार
बताते चलें कि बिहार के औरंगाबाद और पूर्णिया सीट पर राजद प्रत्याशी को टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस में हताशा दिखाई दे रही थी और ऐसा लग रहा था कि अब गठबंधन टूट जायेगा। सबसे खास और राष्ट्रीय मुद्दा अभी भी बना हुआ है पूर्णिया लोकसभा सीट। एक तरफ जहां पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव ने दावा ठोका हुआ है तो दूसरी तरफ लालू यादव ने जदयू की बागी पूर्व मंत्री बीमा भारती को पूर्णिया सीट से टिकट दे दिया है। हालांकि अभी भी पप्पू यादव इस बात पर अड़े हुए हैं कि चुनाव वे पूर्णिया से ही लड़ेंगे। फ़िलहाल अब INDIA गठबंधन सीट शेयरिंग पर होने वाली घोषणा के बाद ही मामला साफ हो पायेगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/