इंडिया महागठबंधन ने 146 सांसदों के निलंबन को लेकर किया एकदिवसीय प्रदर्शन

नवादा : नवादा में इंडिया महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सांसदों का संसद से निलंबन लोकतंत्र की हत्या कहते हुए आज एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और कम्युनिस्ट पार्टी माले के अलावा कई पार्टियों ने नवादा के प्रजातंत्र चौक स्थित प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर जमकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। साथ ही 146 सांसदों को निलंबित करने के विरोध में यह प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सांसदों का संसद से इस तरह निलंबन लोकतंत्र की हत्या है। मोदी सरकार तानाशाही वाला रवैया अपनाते हुए यह काम की है। यह कहीं से सही नहीं है। इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान सभी पार्टियों के अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष सलमान रागीव मुन्ना ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है। प्रधानमंत्री के द्वारा राज्यसभा के अध्यक्ष के द्वारा सांसदों का निलंबन किया गया है। उसी के विरोध में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया है या हमारे पूरे भारत की लोकतंत्र की हत्या हुई है।

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: