India Pakistan Ceasefire: हमें अपनी सेना पर गर्व है, VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा…

हमें अपनी सेना के शौर्य, त्याग और समर्पण पर गर्व है। पाकिस्तान को अब आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए : मुकेश सहनी

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि हमें अपनी सेना के शौर्य, त्याग और समर्पण पर गर्व है। उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर ‘जय हिंद की सेना’ का एक पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमें अपनी सेना के शौर्य, त्याग और समर्पण पर गर्व है। जय हिंद। जय हिंद की सेना।

इधर, वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि जब-जब पाकिस्तान हमारे देश के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है, उसे मुंह की खानी पड़ी है। 1971 में भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला था, कारगिल में भी उसे पीछे हटना पड़ा था। हमारी सेना सक्षम है, हर लोग सेना के साथ खड़े हैं। India Pakistan Ceasefire

यह भी पढ़ें – अभी तो Trailer भी नहीं दिखाया…, भारत पाक सीजफायर के बाद कांग्रेस ने कहा…

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार उकसावे का काम करता रहा लेकिन हमारी सेना धैर्य और संयम का परिचय दी। लेकिन संयम की भी एक सीमा होती है। भारतीय सेना ने कभी रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि अब सीजफायर हुआ है, पाकिस्तान को अब भी खुद को बदलने की कोशिश करनी चाहिए और आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए। India Pakistan Ceasefire India Pakistan Ceasefire

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  Operation Sindoor: भारत ने तोड़े पाक आतंकी संगठनों के कमर, 5 टॉप आतंकी ढेर…

पटना से अंशु झा की रिपोर्ट