Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

पीएम मोदी से ममता की मुलाकात आज, विपक्षी दलों ने लगाया ये आरोप

नई दिल्ली : पीएम मोदी से ममता की मुलाकात आज- केंद्र सरकार की कटु विरोधी पश्चिम बंगाल की

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी.

इस दौरान वे राज्य के जीएसटी बकाया से लेकर बीएसएफ के मुद्दे पर चर्चा करेंगी.

हालांकि कांग्रेस व वामदल जैसी विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री से ममता बनर्जी की

मुलाकात को ‘मिलीभगत’ के रूप में देख रही हैं.

हाल ही में टीएमसी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद इस मुलाकात को लेकर चर्चाएं गर्म हैं.

चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिनों की यात्रा पर दिल्ली पहुंच चुकी हैं.

दिल्ली में पहले दिन उन्होंने टीएमसी सांसदों की बैठक ली.

जिसमें मानसून सत्र में आगे की रणनीति के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी करेंगी मुलाकात

शुक्रवार को ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगी.

सोनिया गांधी से भी कर सकती हैं मुलाकात

चार दिवसीय दिल्ली दौरे में ममता बनर्जी के नीति आयोग की बैठक में शामिल होने, गैर कांग्रेसी विपक्षी नेताओं के साथ बैठक और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की खबरें हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात को लेकर हो रही है.

पीएम मोदी से मुलाकात मैच फिक्सिंग का हिस्सा- विपक्ष

बंगाल कांग्रेस प्रवक्ता रित्जू घोषाल का कहना है कि यह मैच फिक्सिंग 2016 के बंगाल विधानसभा चुनाव से जारी है. भाजपा कांग्रेस को कमजोर करने के लिए टीएमसी जैसी क्षेत्रीय पार्टियों को मजबूत कर रही है.

जबकि सीपीआई (एम) के बंगाल सचिव मोहम्मद सलीम का कहना है कि यह मुलाकात मैच फिक्सिंग का हिस्सा है जो सालों से चल रहा है.

पीएम मोदी से ममता की मुलाकात आज
Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...