35.3 C
Jharkhand
Tuesday, April 16, 2024

Live TV

15 हजार लोगों के साथ पीएम मोदी ने किया योग, बोले- विश्व के हर कोने से सुनाई दे रही योग की गूंज

मैसूर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस गार्डन

पहुंचे और वहां पर मौजूद करीब 15 हजार लोगों के साथ योग किया.

इस मौके पर उन्होंने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में

इसके महत्व के बारे में बताया और कहा कि निरोग शरीर के लिए यह बहुत जरूरी है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व के हर कोने से योग की गूंज सुनाई दे रही है.

यह जीवन का आधार बन गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि हम कितने तनावपूर्ण माहौल में क्यों न हों,

कुछ मिनट का ध्यान हमें relax कर देता है, हमारी productivity बढ़ा देता है.

इसलिए, हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है.

हमें योग को जानना भी है, हमें योग को जीना भी है. हमें योग को पाना भी है, हमें योग को अपनाना भी है.

‘पार्ट ऑफ लाइफ’ नहीं ‘वे ऑफ लाइफ’ बन चुका योग

उन्होंने कहा कि घर-घर में योग का प्रचार हुआ है. योग ‘पार्ट ऑफ लाइफ’ नहीं बल्कि अब ‘वे ऑफ लाइफ’ बन चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें योग को जीना भी है और योग को जाना भी है. पीएम मोदी ने कहा कि मैसूर जैसे भारत के आध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग-ऊर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वो योग ऊर्जा विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रही है. आज योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है.

मानव को निरोग जीवन का विश्वास दे रहा योग

पीएम मोदी ने कहा कि आज योग मानव मात्र को निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है, Yoga For Humanity. मैं इस थीम के जरिए योग के इस संदेश को पूरी मानवता तक पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र का और सभी देशों का हृदय से धन्यवाद करता हूं.

योग के माध्यम से विश्व को देंगे गति

उन्होंने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हमने इस बार “Guardian Ring of Yoga” का ऐसा ही अभिनव प्रयोग विश्व भर में हो रहा है. दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्योदय के साथ, सूर्य की गति के साथ, लोग योग कर रहे. योग की ये अनादि यात्रा अनंत भविष्य की दिशा में ऐसे ही चलती रहेगी. हम सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया के भाव के साथ एक स्वस्थ और शांतिपूर्ण विश्व को योग के माध्यम से भी गति देंगे. कर्नाटक के मैसूर पैलेस ग्राउंड में करीब 15 हजार लोग पहुंचे हैं, जो सभी एक साथ योग करेंगे. इस बार योग का थीम रखा गया है- ह्यूमेनिटी फॉर योगा.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles