Indore Honeymoon Couple:राजा रघुवंशी हत्याकांड में 16 दिनों की अनसुलझी मिस्ट्री अब अपनी परिणति की ओर बढ़ती नजर आ रही है। बड़ी खबर यह है कि मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह एक ढाबे पर घायल अवस्था में मिली थी। गाजीपुर पुलिस ने इंदौर पुलिस को इसकी सूचना दे दी है और अब इंदौर की टीम सोनम को लेने गाजीपुर रवाना हो चुकी है।
इस बीच मेघालय पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि इस केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और एक महिला ने सरेंडर किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यही महिला सोनम रघुवंशी हो सकती है, जिसने गाजीपुर से अपने घर पर फोन कर मदद मांगी थी।
कैसे खुली गिरफ्तारी की कहानी?
सूत्रों के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने खुद अपने पिता को गाजीपुर के एक ढाबे से फोन किया था और कहा था कि वह बुरी तरह घायल है और उसे तुरंत घर लाया जाए। इसके बाद उसके पिता ने इंदौर पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने गाजीपुर पुलिस को अलर्ट किया। दो घंटे के भीतर पुलिस टीम ने उस ढाबे पर पहुंचकर सोनम को अपनी हिरासत में ले लिया।
मेघालय में भी बड़ी कार्रवाई
मेघालय पुलिस ने इस मर्डर केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी और सोनम की ट्रिप के दौरान तीन संदिग्ध लगातार उनके पीछे लगे हुए थे। एक लोकल गाइड ने भी इस संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि की है। मेघालय पुलिस का दावा है कि उन्होंने इस केस में बड़ा ब्रेकथ्रू हासिल किया है।
क्या थी 16 दिन की मिस्ट्री?
राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय में हुई थी, जब वह पत्नी सोनम के साथ वहां घूमने गया था। राजा की लाश होटल के पास मिली लेकिन सोनम लापता थी। यह मिस्ट्री पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई थी कि आखिर सोनम कहां है? अब सोनम की बरामदगी के साथ ही पूरे घटनाक्रम पर से धीरे-धीरे परतें उठने लगी हैं।
Indore Honeymoon Couple: आगे क्या?
फिलहाल सोनम गाजीपुर पुलिस की अभिरक्षा में है। इंदौर पुलिस की टीम उसके बयान और मेडिकल जांच के बाद उसे हिरासत में ले सकती है। मेघालय पुलिस ने यह संकेत दिया है कि इस केस में ‘साजिश’ के गहरे तार जुड़े हैं और जांच के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं।
अब देशभर की निगाहें इस हत्याकांड के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जो मेघालय और मध्य प्रदेश पुलिस मिलकर जल्द कर सकती है।