अंतराज्य कुख्यात अपराधी अमित शर्मा गिरफ्तार

कटिहार : कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने नगर थाना में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अंतर राज्य अपराध कर्मी अमित शर्मा उर्फ लालू शर्मा ट्रेन मार्ग कटिहार से रायगंज पश्चिम बंगाल कटिहार राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन से किसी अपराध करने की मंशा से जा रहा है।

प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चलती ट्रेन से बिहार बंगाल के सीमा से कुख्यात अपराधी अमित शर्मा उर्फ लालू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराध कर्मी बिहार बंगाल और झारखंड में कई मामलों में वांछित है। गिरफ्तार अपराध कर्मी का आपराधिक इतिहास रहा है।

तौकीर रजा की रिपोर्ट

Share with family and friends: