दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 अब आखिरी स्टेज में प्रवेश कर गया है। अंक तालिका में उपर नीचे होने का सिलसिला जारी हो गया है। कल यानी मंगलवार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल-17 सीजन का 56वां मैच खेला गया। कल के मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। कल दिल्ली की टीम बड़े स्कोर करके अपने घर में मैच जीत गई। दिल्ली की टीम ने छठी जीत दर्ज कर 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज हो गई है जबकि राजस्थान की टीम की तीसरी हार है वह अंक तालिका में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की दोनों ओनपर जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (50 रन, 20 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) और अभिषेक पोरेल (65 रन, 36 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) ने पहले विकेट के साझेदारी में 4.2 ओवर में 60 रन जोड़े। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (41 रन, 20 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) ने ताबड़तोड़े बल्लेबाजी करते हुए टीम को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 221 रन का विशाल स्कोर बना दिया। राजस्थान की ओर से सीनियर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (24/3) ने शानदार गेंजबाजी की।
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। चार के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन (86 रन, 46 गेंद, आठ चौके, छह छक्के), रियान पराग (27) और शुभम दुबे (25) की बदौलत टीम निर्धारित 20 ओवर में केवल 201 रन ही बना सकी और मैच 20 रन से हार गई। दिल्ली की ओर से खलील अहमद (47/2), मुकेश कुमार (30/2) और कुलदीप यादव (25/2) ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप यादव को कल के मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ मिला।
यह भी पढ़े : IPL-2024 : सूर्या, हार्दिक और पीयूष चले तो मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope