IPL 2024: इस साल हो रहे आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होगा। यह मैच आज रात 7.30 बजे से शुरू होगा। यह एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम जीत के उम्मीद से मैदान पर उतरेगी।
IPL 2024: आज चेन्नई और गुजरात का मुकाबला
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक एक मैच खेला और उसमें जीत दर्ज की है। वहीं गुजरात जायंट्स ने भी अभी एक ही मैच खेला है उसमें जीत दर्ज की है। अर्थात दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है और आज दूसरी जीत के लिए एक-दूसरे से मुकाबला करेगी।
बता दें कि इस साल आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने ही 22 मार्च को खेला था और उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराया था। वहीं इस बार महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ चन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं गुजरात जायंट्स के लिए शुभमन गिल कप्तानी कर रहे हैं।
Highlights













