मंत्री बेबी देवी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किए जाने पर इरफान अंसारी नाराज, दी प्रतिक्रिया

जामताड़ाः मंत्री बेबी देवी के शपथ ग्रहण समारोह में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी को आमंत्रित नहीं किए जाने पर विधायक ने नाराजगी प्रकट की है. उन्होंने आज अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि रात्रि में उन्हें फोन कर राजभवन की ओर से कहा गया कि आपका नाम सूची में नहीं है. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्यपाल का पद संवैधानिक पद है. इस पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति को दलगत भावना से उपर उठकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज दो मंत्रियों को भी राजभवन से वापस लौटना पड़ा. जब कि ऐसा नहीं होना सही नहीं है. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्यपाल बेहतर हैं, लेकिन यह भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं जो गलत है.

Share with family and friends: