धनबाद: अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) और अन्य हिंदू और अंतरधार्मिक संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदु समुदाय के साथ हालिया हिंसा के विरोध में रणवीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.
इस्कॉन कार्यकर्ताओं और संतों ने हाथ में ढोल-झाल लेकर कीर्तन-भजन करते हुए रणधीर वर्मा चौक से पदयात्रा करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे.
मौके पर इस्कॉन के कार्यकर्ताओं ने बतलाया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समाज के साथ कट्टरपंथियों द्वारा अमानवीय व्यवहार, पूजा स्थलों में तोड़ फोड़ और बहन-बेटियों के साथ किए जा रहे अत्याचार का पूरे विश्व में विरोध किया जा रहा है, यह विरोध प्रदर्शन भी उसकी एक कड़ी है. इस्कॉन पूरे विश्व में विरोध प्रदर्शन कर संयुक्त राष्ट्र संघ बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर हस्तक्षेप करने की मांग कर रही है. हमारी मांग उनके धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार को सुनिश्चित करना है.
इस कड़ी में इस्कॉन द्वारा लंदन, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन डीसी सहित दुनिया के कई प्रमुख शहरों में विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए जा रहा है.