पटना: सोमवार को बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने पटना के विकास भवन में रेरा की टीम के साथ एक बैठक की। इस दौरान रेरा चेयरमैन विवेक कुमार सिंह, सचिव अभय सिंह और रेरा के अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में बिहार अपार्टमेंट ऑनरशिप अधिनियम समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक को लेकर मंत्री ने बताया कि आज राज्य में आधारभूत संरचना का त्वरित विकास, अनियोजित शहरीकरण, आयोजना क्षेत्र के परिधि के बाहर अनियंत्रित निर्माण कार्य, भविष्य में अनियंत्रित विकास की आशंका समेत अन्य गंभीर विषयों पर चर्चा की गयी।
वहीं, रेरा की तरफ से समाधान हेतु सुझाव में नये राजमार्गों के समीपस्थ अंचलों का आयोजना क्षेत्रों में समावेषण, शहरी नगर निकायों के सीमाक्षेत्र से सटे सभी अंचलों का आयोजना क्षेत्र में समावेषण, नवविकसित होने वाले Node तथा Industrial Cluster, बड़े संयंत्र क्षेत्रों के समीपस्थ क्षेत्रों का आयोजना क्षेत्र में समावेषण समेत अन्य कई बातें रखी गयी।
इसके अलावा बैठक में बिहार अपार्टमेन्ट ऑनरशिप अधिनियम को लेकर भी चर्चा की गयी। चर्चा में अधिनियम से जुड़े कुछ बदलाव लाने की भी बात रखी गयी। फिलहाल सभी मुद्दे को गंभीर रूप से सुना गया है, जल्द इसके समाधान के लिए कोई उपाय निकाला जाएगा। वहीं, रेरा की तरफ से बताया गया कि वर्तमान में रेरा के लिए छः स्वतंत्र कोर्ट रूम की आवश्यकता है जबकि दो ही कोर्ट रूम है एवं स्थल के अभाव में इसका विस्तार नहीं हो सकता है, जिसको लेकर मंत्री ने जांच करने का निर्देश दिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- लोकसेवा के अपने 23 वर्षों में Modi युग परिवर्तन के वाहक रहे हैं- विजय कुमार सिन्हा
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Bihar Apartment Ownership Bihar Apartment Ownership Bihar Apartment Ownership
Bihar Apartment Ownership
Highlights