नाबालिग के अपहरण को बीते 50 घंटे, पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग, ग्रामीणों में आक्रोश

लातेहारः जिले के बालूमाथ अंतर्गत पुराना कस्तूरबा विद्यालय के पास शनिवार (7 अक्टूबर ) को नाबालिग (15) युवती का अपहरण हुआ था. अपहरण को 50 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजन लगातार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है. पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बालूमाथ सड़क को अबतक चार बार जाम किया है.

घटना के 50 घंटे बीत जाने के बाद अपहरण युवती की तलाश पुलिस के द्वारा नहीं किये जाने के विरुद्ध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथ में दुकानों को बंद रखा है. बालूमाथ पुलिस शक के आधार पर लगभग दर्जनों संदिग्ध लोगों को बालूमाथ थाना में लाकर पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इधर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने मामला के उद्वेदन को लेकर एक एसआईटी का गठन किया है. जो नाबालिग युवती की तलाश में लगी हुई है.

कल यानी रविवार (8 अक्टूबर) को भी करीब 11 बजे रात तक आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम रखा था. जिससे पूरा बालूमाथ और आनेजाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. राहगीरों और बस में सवार सवारियों को जाम की वजह से काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा था. प्रशासन की तरफ से लोगों के लिए किसी भी प्रकार का कोई प्रबंध नहीं किया गया था. जिससे बस में सवार सवारी बूंद बूंद पानी के लिए तरसते रह गए.

रिपोर्टः जया पांडे

 

Share with family and friends: