जयराम महतो ने दो लोकसभा सीटों पर की अपने प्रत्याशियों की घोषणा ,जानें कौन कहां से लड़ेंगे चुनाव

22Scope News

झारखंड में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और महागठबंधन के अलावा एक और पार्टी को अहम भूमिका में देखा जाएगा. यूथ सेंसेशन जयराम महतो ने अपनी राजनीतिक पार्टी जेबीकेएसएस का गठन किया है और ऐलान किया है कि झारखंड की 14 में से 6 सीटों पर जेबीकेएसएस चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जेबीकेएसएस झारखंड में अकेली चुनाव लड़ेगी वो किसी भी पार्टी के सा गठबंधन नहीं करेगी.

22Scope News

जेबीकेएसएस ने झारखंड के दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है. जेबीकेएसएस ने चतरा लोकसभा सीट से दीपक गुप्ता और सिंहभूम लेकसभा से दामोदर हांसदा को मैदान में उतारेगी. अभी भी बाकी की 4 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है.

इसे भी पढ़े-गिरिडीह लोकसभा में इन उम्मीदवारों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, क्या जयराम महतो पड़ेंगे सब पर भारी ?

झारखंड में पहली बार जयराम महतो की पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने वाली है. अब चुनाव के नताजों के बाद ही पता चल पाएगा झारखंड में जेबीकेएसएस को जनता का समर्थन मिल पाता है या नहीं.

Share with family and friends: