Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

जमशेदपुर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 6 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया के व्यवसायी के घर पर डकैती डालने की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने जुबली पार्क से गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी पिस्टल एक बोलेरो गाड़ी और मोबाइल, दो पुलिस वर्दी जप्त किया है।

ये भी पढ़ें- Breaking : तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिस्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया में किसी व्यवसायी के घर डकैती की योजना को लेकर जुबली पार्क के आस-पास कुछ अपराधियों का जुटान हुआ है। इस पर पुलिस ने त्वरित रूप से छापेमारी दल का गठन किया, साथ ही निक्को पार्क के समीप पार्किंग स्थल में छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया।

मैनेजर ही निकला मास्टरमाइंड

पुलिस के मुताबिक इस प्लान का मास्टरमाइंड और कोई नहीं बल्कि व्यवसायी के यहां काम करने वाला मैनेजर प्रभास मुखर्जी ही था। उसी ने डकैती का सारा प्लान बनाया था। पुलिस ने जिन डकैती में शामिल अन्य अपराधियों रमेश महतो, मनीष सिंह, महेश सिंह मुंडा, अमृत लाल सिंह, प्रभास मुखर्जी एवं बबलू लोहार शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- JMM ने साधा PM Moi और बाबूलाल पर निशाना, पूछा वोट के लिये हर जगह राजनीति सही है क्या ?

 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...