Jamtara Crime : जामताड़ा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चुटकियों को बाइक उड़ाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी के पास से पुलिस ने छापेमारी करते हुए चोरी को दो बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गणेश हांसदा बताया जा रहा है।


ये भी पढ़ें- Dhanbad Accident : कुंभ नहाकर लौटने के दौरान एसयूवी ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही चालक की मौत, कई घायल…
नाला पुलिस निरीक्षक राजीब कुमार सिंह द्वारा नाला थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि बिन्दापाथर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एंटी क्राइम वाहन जांच करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम गणेश हांसदा है, जो सुसनिया गांव का निवासी है।
ये भी पढ़ें- Giridih : जैक पेपर लीक मामले में एक और छापेमारी, मास्टरमाइंड सहित…
Jamtara Crime : चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे
पुलिस ने गणेश के घर से दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें से एक अपाची मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर WB38AN 8049 है और दूसरी स्प्लेंडर प्रो की है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH21C है। पुलिस के अनुसार, गणेश और उसका साथी मंटु सोरेन मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते थे और फिर उनके नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेच देते थे।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : गए थे लखनऊ पड़ गया घर पर लाखों का डाका, गहने तो ठीक है इन्वर्टर तक को नहीं छोड़ा…
पुलिस ने मंटु सोरेन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों में थाना प्रभारी बालाजी राजहंस, सुब-इंस्पेक्टर राकेश रंजन, सब-इंस्पेक्टर राजू महतो, एएसआई संतोष कुमार यादव और अनिल सोरेन शामिल थे।मौक़े पर नाला थाना प्रभारी राजीब रंजन कुमार उपस्थित थे।
निमाई मंडल की रिपोर्ट–
Highlights