Jamtara Crime : जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर पुलिस की टीम ने 10 करोड़ रुपए साइबर ठगी मामले का पर्दाफाश करते हुए 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से 14 मोबाइल, 23 सिम कार्ड, एक ड्रोन कैमरा, एक डीएसएलआर कैमरा, दो चार पहिया वाहन, 10 एटीएम समेत करीब एक लाख नगद बरामद किया है।
Highlights

Jamtara Crime : गैस कनेक्शन के नाम पर करते थे ठगी
जामताड़ा पुलिस अधीक्षक डाॅ एहतेशाम ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 10 करोड़ रुपए साइबर ठगी मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ये शातिर अपराधी विभिन्न बैंकों/गैस/कनेक्शन/ किसान कृषि बीमा का (APK) फाईल तैयार करते थे और फिर इस APK फाइल को लोगों को भेजकर उनसे साइबर ठगी करते थे।
निमाई मंडल की रिपोर्ट–