Jamtara : जामताड़ा विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व समर्थन और प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने जामताड़ा विधानसभा के सभी मतदाताओं और नागरिकों को हृदय से धन्यवाद दिया है। आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि यह जीत आपकी उम्मीदों, विश्वास और स्नेह का प्रतीक है।
Jamtara : मैं आप सभी का हूं-इरफान अंसारी
उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं आप सभी का हूं। चाहे आपने मुझे वोट दिया हो या नहीं। मैं कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन का सदस्य होने के नाते हमेशा समावेशी राजनीति में विश्वास करता हूं। मेरे लिए सभी नागरिक समान हैं। आप सभी मेरे परिवार जैसे हैं, कोई भाई-बहन की तरह तो कोई मां-बाप की तरह।

ये भी पढ़ें- Giridih Crime : शादी समारोह में गए थे बिहार, घर पर पड़ गया इतने का डाका…
आगे उन्होंने कहा कि मैं फुरकान अंसारी का पुत्र हूं, जिन पर आप लोगों ने जो भरोसा जताया है और सम्मान दिया, उसी परंपरा को मैं आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं। मैं जीवन में कभी जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता और न ही कभी करूंगा। एक डॉक्टर के रूप में मैंने हमेशा इंसानियत को प्राथमिकता दी है, और एक जनसेवक के रूप में भी यही मेरा उद्देश्य रहेगा।
विपक्षी दलों ने छवि धूमिल करने की कोशिश की
आप सभी के लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं। जब भी आपको मेरी जरूरत हो, आप मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस चुनाव में विपक्षी दलों ने उनकी छवि को धूमिल करने और जनता को भ्रमित करने की भरसक कोशिश की। लेकिन आपने उनके हर प्रयास को नकारते हुए प्रचंड बहुमत के साथ मुझे विजयी बनाया।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : अगर छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं-अपर्णा सेनगुप्ता ने दी डाली चेतावनी…
भाजपा के तमाम झूठे प्रचार और षड्यंत्रों को आप सभी ने विफल कर दिया, इसके लिए वे सभी के ऋणी हैं। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि जामताड़ा की जनता की है। साथ हीं विश्वास दिलाया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे।
Highlights
















