Jamui : बदलते जमाने में इन दिनों रिश्ते नाते मान सम्मान सब कुछ भूलते जा रहे युवा युवतियों के सर पर इन दोनों प्यार मोहब्बत की खुमारी सर चढ़कर बोल रही है। प्यार मोहब्बत में आकर क्या गैर क्या अपने किसी से भी प्यार मोहब्बत में आकर शादी रचा ले रहे हैं। खगड़िया जिले के परवता प्रखंड निवासी 26 वर्षीय रोहित कुमार और जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हरनाहा गांव की 23 वर्षीय शिवानी कुमारी के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों दूर के रिश्ते से भाई-बहन लगते थे।
Jamui में रिश्ता तार तार :
दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत मोबाइल के जरिए हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान दोनों ने कई बार चोरी-छिपे मुलाकात की। युवक रोहित, नंदलाल दास का पुत्र है जबकि युवती शिवानी, अशोक मोदी की पुत्री है। प्रेमी युगल अपने रिश्ते को विवाह के बंधन में बदलना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजन उसकी शादी रेलवे में कार्यरत एक युवक से तय कर चुके थे। जब शिवानी ने इस शादी का विरोध किया, तो उसके परिजनों ने उसे मारपीट कर प्रेमी को भूलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें – East Champaran में घर में लगी आग, नानी घर आई तीन बहन समेत आधा दर्जन…
परेशान होकर शिवानी ने अपने प्रेमी रोहित को मिलने बुलाया, लेकिन मुलाकात के दौरान परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। स्थिति बिगड़ते देख शिवानी ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को टाउन थाना लेकर आई, जहाँ पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं। सदर थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार की पहल पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। आपसी सहमति के बाद रोहित और शिवानी ने जमुई के पंच मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया। इस मौके पर वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर समेत गांव के कई लोग उपस्थित रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- कटिहार में BJP पर बरसीं कांग्रेस नेत्री अंबा प्रसाद, कहा…
Jamui से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट
Highlights