गया: जापानी महिला के साथ लूट – बोधगया में दिनदहाड़े एक जापानी महिला के साथ लूट की घटना हुई है। हालांकि लूट के बाद स्थानीय लोगों ने सभी लुटेरे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पीड़िता यूको मोमोस के पति अनूप कुमार ने बताया कि हमलोग जापान की फ्लाइट लेने एयरपोर्ट जा रहे थे तभी चार लुटेरों ने कार में कुछ फेंका जिससे आग लग गई और हम लोग कुछ समय के लिए मूर्छित हो गए। चारों लुटेरों ने मेरी पत्नी का सामान कार से लेकर एक ऑटो में बैठ मौके से फरार हो गया।
जापानी महिला के साथ लूट –
लूट का अंदेशा जब ऑटो ड्राइवर को हुई तो उसने ऑटो एक गांव में घुसा दिया और ग्रामीणों को जानकारी दी। जानकारी के बाद ग्रामीणों ने भाग रहे एक लुटेरे को खदेड़ कर पकड़ लिया जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे। ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने पहुंच कर आरोपी लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लुटेरा का नाम कुलदीप कुमार है। पुलिस जांच के बाद पता चला कि लुटेरों ने पासपोर्ट, वीजा और आईफोन फेंक कर दो लाख येन लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- MUNNA SHUKLA फंसे मुश्किल में, जमीन हड़पने के मामले में कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका की ख़ारिज
GAYA GAYA GAYA
GAYA