JBVNL रांची के जीएम ने दीपावली और छठ पर उपभोक्ताओं से अपील की कि प्री-पेड मीटर में Zero Balance न रखें, वरना ऑटो Disconnect हो जाएगा कनेक्शन।
JBVNL Ranchi Appeal रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL), रांची के जीएम मनमोहन कुमार ने दीपावली और छठ पर्व के मद्देनज़र बिजली उपभोक्ताओं से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं के पास प्री-पेड स्मार्ट मीटर हैं, वे अपने मीटर का बैलेंस जीरो न होने दें, अन्यथा उनका कनेक्शन ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
JBVNL Ranchi Appeal
जीएम ने बताया कि सोमवार को रांची अंचल के 3695 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बकाया राशि के कारण अपने आप डिस्कनेक्ट हो गया। उन्होंने कहा कि बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को त्योहार के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए समय रहते रिचार्ज करा लें।
Key Highlights
दीपावली और छठ पर्व पर बिजली कनेक्शन ऑटो डिस्कनेक्ट से बचने की अपील
रांची में 3695 उपभोक्ताओं का कनेक्शन ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हुआ
जीएम मनमोहन कुमार ने उपभोक्ताओं से बैलेंस पॉजिटिव रखने की सलाह दी
बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ बिजली कार्यालयों में
एटीपी काउंटर और ऑनलाइन माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा
मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने पर भी दिया गया जोर
उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल का पूरा भुगतान कर दिया है, उनका कनेक्शन ऑटोमेटिक चालू (Reconnect) भी हो रहा है। उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान एटीपी काउंटर, ऑनलाइन पोर्टल, या JBVNL मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।
जीएम मनमोहन कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में कनेक्शन डिस्कनेक्ट होने के बाद शहर के विभिन्न बिजली कार्यालयों में उपभोक्ताओं की भीड़ लग रही है। ऐसे में त्योहार के समय किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए बेहतर होगा कि उपभोक्ता पहले से ही अपने मीटर का बैलेंस पॉजिटिव रखें।
उन्होंने यह भी अपील की कि जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है, वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी बिजली कार्यालय जाकर उसे अपडेट करा लें, ताकि उन्हें बिल और कनेक्शन की स्थिति की जानकारी समय पर मिल सके।
Highlights