“खगड़िया वाली भौजी” में काम कर चुके हैं जदयू विधायक गोपाल मंडल, कहा गाने की धुन पर अपने आप को रोक नहीं पाता

खगड़िया वाली भौजी में काम कर चुके हैं जदयू विधायक गोपाल मंडल

Patnaगोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि वह शुरु से ही एक कलाकार रहें है

. अंगिका फिल्म “खगड़िया वाली भौजी” में काम भी किया है.  जब भी कोई अच्छा धुन

बजता है तो उनका पैर और मन अपने आप थिरकने लगता है.

दरअसल विधायक गोपाल मंडल का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे नवगछिया में एक शादी समारोह का बताया जा रहा है,

इस वीडियो के वायरल होने पर गोपाल मंडल ने यह सफाई दी है.

गोपाल मंडल ने कहा है कि शादी समारोह के दौरान अच्छा गाना बज रहा था.

उसकी धुन भी बेहद मधुर थी. इस दौरान जब कुछ  बच्चों ने डांस के लिए बुलाया तो अपने आप को रोक नहीं पाये.

इस डांस पर आपत्ति जताने वालों से प्रश्न पूछते हुए कहा कि किसी लड़की के साथ तो डांस नहीं कर रहे था,

यदि ऐसा करता तब गलत होता, डांस तो लड़को के साथ कर रहा था.

बता दें कि इसके पहले भी इनका कई वीडियो वायरल हो चुका है, एक बार तो ट्रेन में अर्धनग्न अवस्था

में भी वीडियो वायरल हुआ था,जिसके बाद इनकी काफी फ़ज़ीहत हुई थी.

रिपोर्ट-शक्ति 

जगतपुर झील को विकसित करने का कवायद तेज, झीलों के पक्षियों का किया गया सर्वे

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img