40.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

इस मामले पर जदयू ने अमित शाह को बताया झूठा

इंडो नेपाल सीमा पर बनने वाले सड़क पर नीरज कुमार ने कहा- देश की सुरक्षा के साथ हुआ धोखा

पटना : पूर्व मंत्री सह जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को झूठा बताया है.

उन्होंने इंडो-नेपाल सीमा पर बनने वाले सड़क पर घेरते हुए कहा कि देश की

सुरक्षा के साथ धोखा हुआ है. ये बीजेपी का फर्जी देशप्रेम है.

एमएलसी नीरज कुमार ने बोला हमला

नीरज कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इंडो-नेपाल सड़क के लिए

राशि रिलीज में देरी क्यों हो रही है. जबकि इस मामले पर सीएजी ने भी सवाल उठाया है.

बांग्लादेश और इंडो-नेपाल सड़क के बनने में देरी क्यों हो रही है.

सड़क पांच सौ मीटर से अधिक की दूरी से नहीं बननी चाहिए.

लेकिन ये सड़क 20 किलोमीटर दूर बने. कहीं-कहीं तो 40 किलोमीटर की दूरी पर सड़क बना है, ऐसा क्यों हुआ.

नीरज कुमार ने कहा कि अमित शाह बिहार आए लेकिन सड़क पर कुछ नहीं बोले.

गृह मंत्री और फर्जी राष्ट्र वादियों का यह जमावड़ा है.

अमित शाह ने सीमा सुरक्षा सड़क पर बैठक क्यों नहीं की. केंद्र सरकार को राशि दिखानी थी.

जदयू: अपने दम पर बिहार में बनया जा रहा पुल

जदयू एमएलसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों की तुलना में

हमने केंद्र से मिली राशि का 95 फीसदी खर्च किए. यूपी सरकार इस राशि को खर्च नहीं कर पा रही है.

बिहार सरकार ने इंडो नेपाल सड़क में पुल पुलिया के लिए नाबार्ड से ऋण लिया.

अपने दम पर बिहार में पुल पुलिया बनाया जा रहा है. सड़क के लिए वन पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति लेनी थी, जो बिहार सरकार ने ले लिया. जबकि बीजेपी सरकार को क्लियरेंस लेने की छुट्टी नहीं है. सीमा सुरक्षा की राशि को यूपी सरकार की ओर डायवर्ट कर दिया है. कोचाधामन बिहार की लाइफ लाइन है. इस सड़क को बिहार सरकार ने अपने बूते बनाया.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles