PATNA : जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा लगातार हमला बोल रहे हैं. अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन करने के बाद कहा कि जेडीयू का अस्तित्व खत्म हो चुका है. इसलिये ललन सिंह को अपना बयान वापस लेना पड़ा. नीतीश कुमार का अस्तित्व आरजेडी वालों ने खत्म कर दिया है. अपनी ऐसी दुर्गति मै करवाना नहीं चाहता इसलिए अलग हो गया.
नीतीश कुमार की हालत हो गई दयनीय: उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी हालत दयनीय हो गई है. आरजेडी ने सीएम रहते नीतीश कुमार की दुर्गति कर दी है. सरकारी कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घंटों इंतजार करवाया. उन्होंने कहा कि हमें यह दुर्गति नहीं झेलनी थी.
बिहार के लोगों को इस स्थिति से अवगत कराएंगे. तेजस्वी के नेतृत्व पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ललन सिंह को अपना बयान वापस लेना पड़ा. तेजस्वी के नेतृत्व पर ललन सिंह का बयान नीतीश से उलट था. ललन सिंह के बयान ने नीतीश कुमार को ढाई घंटे तक तेजस्वी का इंतजार करवाया. उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू का अस्तित्व होता तो ललन सिंह को अपना बयान वापस नहीं लेना पड़ता.
बीजेपी गठबंधन के सवाल को फिर टाल गए कुशवाहा
बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल शिष्टाचार मुलाकात को आए थे. अमित शाह के बिहार दौरे के दौरान मुलाकात की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि 2024 में विपक्षी एकजुटता संभव नहीं दिखती.
कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय नेतृत्व को लेकर विपक्षी खेमे में दावा सही दिखता है. 2024 में पीएम मोदी के सामने विपक्ष को कोई चुनौती नजर नहीं आती
विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकलेंगे कुशवाहा
28 फरवरी को गांधी जी कर्मभूमि भितिहरवा से उपेंद्र कुशवाहा यात्रा की शुरुआत करेंगे. यात्रा दो चरणों में होगी. वे बिहार के महापुरुषों की भूमि पर जाकर नमन करेंगे. बिहार के कई जिलों में यात्रा करेंगे. पहले चरण की यात्रा कई जिलों से होते हुए 6 मार्च को खत्म होगी. दूसरे चरण की यात्रा की 15 मार्च से शुरू होगी. दूसरे चरण की यात्रा में नीतीश के गृह जिले नालंदा भी जायेंगे. कुशवाहा की यात्रा बिहार के 25 जिलों में जायेंगे. 20 मार्च को खत्म होगी उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा खत्म होगी.
रिपोर्ट : राजीव