25.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

Bihar: केंद्र की नीतियों के खिलाफ जदयू का प्रदर्शन

पटना : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जदयू आज प्रदर्शन करेगा.

बिहार के प्रत्येक प्रखंड में जदयू कार्यकर्ता मार्च निकालेंगे.

जिसमें मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे और मार्च के द्वारा लोगों को जागरुक करेंगे.

यह मार्च प्रदेश कार्यालय से निकाला जाएगा. कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

केंद्र सरकार की नीतियों: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि भाजपा देश में महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान हटाने

और सामाजिक सद्भाव खराब करने के प्रयास करने में लगी है.

इसलिए जदयू की ओर से हर प्रखंड में महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर

27 सितम्बर को प्रदर्शन किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि प्रदर्शन का उद्देश्य साम्प्रदायिक एकता के पक्ष में पूरे देश की

जनता को जागरूक करने का है. जदयू सड़कों पर आएगी और जनता को सचेत करेगी.

महागठबंधन सरकार बनाने के बाद पहली बार जदयू का प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि बिहार में एनडीए से अलग होकर महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद

जदयू पहली बार केन्द्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने वाली है.

बता दें कि अमित शाह 23 सितम्बर को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आये थे.

वे सीमांचल के पूर्णिया और किशनगंज आये थे. जहां लोगों को संबोधित करते हुए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा.

उस दौरान उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार लालू यादव के गोद में बैठ गये हैं.

जिसके कारण बिहार में जंगलराज लौट आया.

केंद्र सरकार की नीतियों: पटना सहित पूरे राज्य में प्रदर्शन

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की मोदी सरकार की नीति के

खिलाफ 27 सितंबर को सड़क उतरेंगे. जेडीयू के कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की महंगाई,

बेरोजगारी के खिलाफ वह सड़क पर उतरेगी और उस पर साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा रही है. बीजेपी के इन नीतियों के खिलाफ जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता राजधानी पटना के साथ ही पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन करेगी.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles