Jharia: लोदना कोलियरी क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से पिट वाटर की आपूर्ति ठप है। पानी नहीं मिलने से क्षेत्र के लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। समरसेबल पंप के खराब होने व पानी नहीं मिलने से उग्र होकर लोगों ने जनता श्रमिक संघ के बैनर तले सुशी आउटसोसिंग( देवप्रभा) का ट्रांसपोर्टिंग ठप कर प्रदर्शन किया।
Highlights
Jharia: माइंस पूरी तरह बंद
ट्रांसपोर्टिंग ठप होने से ओबी डंप और माइंस पूरी तरह बंद रहा। इसके बाद लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि देश के विकास के लिए हमलोग कोयला उत्पादन करते हैं। हमलोगों को पेयजल तो दूर पिट वाटर के लिए भी तरसना पड़ रहा हैं। पूर्व पार्षद संजय यादव ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन अपनी तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं।
विगत एक सप्ताह से समरसेबल पंप जला हुआ है और मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ा है। जनता श्रमिक संघ के क्षत्रिय सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महाप्रबंधक से कई बार वार्ता हुई। समरसेबल पंप खराब होने से क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पंप खराब होने के बाद लोगों को करीब 10 दिनों तक पंप के ठीक होने का इंतजार करना पड़ता है। इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था रखें। समरसेबल पंप खराब होने के बाद भी क्षेत्र में जलापूर्ति बहाल रहे।
Jharia: पानी के लिए मचा हाहाकार
फिलहाल प्रबंधन ने क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से सुचारू रूप से पानी देने की बात कही है। जनता श्रमिक संघ (असंगठित) क्षेत्रीय सचिव रविकांत पासवान ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन के अड़ियल रवैया के कारण बंदी करना पड़ रहा है। एक सप्ताह से लोग पानी के लिए त्राही-त्राही है और प्रबंधन की कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। जब तक सुचारू रूप से क्षेत्र जलापूर्ति बहाल नहीं होती है, तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।