Jharia: लोदना के 8 नं में बीसीसीएल के खाली आवास में तेज बारिश के कारण छिपे 6 से 7 बच्चे मलबा में दब गए। जानकारी के अनुसार, इसमें10 वर्षीय सुशमा कुमारी, मास्टर चिराग व गोपाल मिस्त्री की मौत की खबर मिल रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में बीसीसीएल और स्थानीय दलालों के प्रति आक्रोश है। घटनास्थल पर सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम और झरिया सीओ पहुंचे हैं।
Jharia: बीसीसीएल पर लापरवाही का आरोप
बीसीसीएल के तहत विस्थापितों को करमाटांड में पुनर्वास किया गया था। खाली आवास से लाल बाबा नामक व्यक्ति के द्वारा आवास से पुरानी ईंट निकालने का काम चल रहा था। घटना में ड्राइवर खलासी समेत 7 लोग दब गए। सभी को जेसीबी द्वारा व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर निकाले गये। स्थानीय लोगों का आरोप है बीसीसीएल की लापरवाही की वजह से घटना घटी। बीसीसीएल खाली आवास को पहले तोड़ देती तो हादसा नहीं होता।
Highlights