Friday, September 5, 2025

Related Posts

Jharia: पत्नी और सास को शराब बेचने से रोका तो पति पर फेंका तेजाब

Jharia: पत्नी और सास को शराब बेचने से मना करने पर एक व्यक्ति पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित लोदना निवासी राजेश साव ने धनसार थाने में पत्नी और उसकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

Jharia: पति पर फेंका तेजाब

उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 साल से अपनी पत्नी के साथ मनईटांड़ में रह रहे थे। ससुर से ही जमीन खरीद कर वहां घर बनाया। पत्नी राधा देवी और उसकी मां रोहमी देवी पहले से अवैध शराब बेचने का काम करती है। ससुराल जाने पर पता चला कि मेरी सास और पत्नी भी शराब बेचती है। पत्नी और सास को शराब बेचने से मना किया तो दोनों ने मिलकर मेरे ऊपर तेजाब फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मेरा शरीर झुलस गया। आनन फानन में अस्पताल में इलाज कराया। इस घटना को लेकर पीड़ित ने धनसार थाना में लिखित शिकायत भी की है, लेकिन आरोपी पत्नी और सास की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे पीड़ित पति काफी भयभीत है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe