रांची: झारखंड के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की उम्मीदवार महुआ माजी ने आज बूथ नंबर 273 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
महुआ माजी ने कहा, “पिछले विधायक को जनता ने मौका दिया था, लेकिन उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अपेक्षित काम नहीं किया। अब जनता का विश्वास मुझ पर है। यदि मुझे मौका मिलता है, तो मैं अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी और जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहूंगी।”
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज बिहार को बड़ी सौगात दी। उन्होंने दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखी और कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना और उनका जीवन आसान बनाना हमारी प्राथमिकता है।”
इधर, जमशेदपुर पश्चिम के एमपीएम वोकेशनल कॉलेज में भी मतदान हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी पोस्ट कर अन्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस मौके पर कई मतदाताओं ने संदेश दिया, “पहले मतदान, फिर जलपान।”
झारखंड में 43 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। ऐसे में हर मतदाता से यह अपील है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें और राज्य को सशक्त बनाने में योगदान दें।