रांची: झारखंड CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की CBI जांच की मांग पर दाखिल याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस आनंद सेन की पीठ ने इस मामले को खंडपीठ में स्थानांतरित कर दिया। अदालत ने निर्देश दिया कि इस याचिका को खंडपीठ में पहले से लंबित इसी तरह के मामले के साथ टैग किया जाए।
Highlights
SIT कर रही है जांच, रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं
सुनवाई के दौरान झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से बताया गया कि मामले की जांच विशेष जांच दल (SIT) द्वारा की जा रही है। हालांकि, अब तक SIT या पुलिस की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है, जिससे संदेह बना हुआ है।
यह याचिका अभ्यर्थी मनीष कुमार द्वारा दायर की गई थी। उन्होंने अदालत में कहा कि 28 जनवरी 2024 को हुई परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, लेकिन जांच में अभी तक सभी तथ्य सामने नहीं आए हैं।
पेपर लीक के कारण परीक्षा हुई थी रद्द
CGL परीक्षा का सामान्य ज्ञान का पेपर लीक होने के बाद आयोग ने पहले केवल इस विषय की परीक्षा को रद्द किया था। लेकिन अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद आयोग को तीनों पत्रों की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।
इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2000 से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रस्तावित थी, और इसके लिए लगभग साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। अब हाईकोर्ट की खंडपीठ इस मामले पर आगे सुनवाई करेगी।