Ranchi: झारखंड की जेलों में अब कैदियों को नकद पैसे के लेनदेन की सुविधा नहीं मिलेगी। झारखंड सरकार ने जेलों में ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इस पहल का उद्देश्य है कि कैदियों तक पैसा पहुंचाने में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाया जा सके। जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि अब कैदियों के लिए ऑनलाइन कैश ट्रांसफर सिस्टम शुरू किया जाएगा। इसके लिए पूरी प्रक्रिया तैयार कर ली गई है।
कैदियों के नाम पर बनेगा ऑनलाइन खाता :
जेल आईजी ने बताया कि हर कैदी का एक अलग ऑनलाइन खाता (Account) बनाया जाएगा। कैदी के परिचित या परिजन घर बैठे ऑनलाइन पैसा भेज सकेंगे। यह पैसा सीधे कैदी के खाते में जमा होगा। कैदी इस पैसे का उपयोग जेल कैंटीन से अपनी जरूरत का सामान खरीदने में कर सकेंगे। अब जेल के अंदर नकद पैसे के प्रवेश पर पूरी तरह रोक होगी।
Jharkhand jail reform: भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम :
अक्सर यह शिकायतें मिलती थीं कि कैदियों तक नकद पैसा पहुंचाने के लिए मुलाकाती या परिजन को जेलकर्मियों को रिश्वत देनी पड़ती थी। इस नई प्रणाली से इस तरह की अनुचित प्रथाओं पर रोक लगेगी और व्यवस्था अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनेगी। जेल प्रशासन का मानना है कि यह कदम न केवल कैदियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि जेल प्रबंधन में पारदर्शिता लाने की दिशा में भी एक बड़ा सुधार साबित होगा।
Highlights