Jharkhand Lok Sabha Election : पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 5,86,053 वोट ज्यादा पड़े

Jharkhand Lok Sabha Election : पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 5,86,053 वोट ज्यादा पड़े

Jharkhand Lok Sabha Election : झारखंड मे संपन्न हुए पहले चरण के चुनाव में 2019 की तुलना में 5,86,053 वोट ज्यादा पड़े है. अब तक चार लोकसभा सीटों पलामू,खूंटी,लोहरदगा और सिंहभूम में गत चुनाव की अपेक्षा मतदाताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। इन सीटों पर 2019 में 3676897 मतदान हुआ था.

जबकि इस बार लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर डाले गये वोटों की संख्या 4262950 रही. इसके अलावा मतदान प्रतिशत की बात करे तो इस बार का मतदान प्रतिशत 2019 के बराबर रहने की संभावना है. पिछले चुनाव में उक्त चारों सीटों का मतदान प्रतिशत 67.24 था. Jharkhand Lok Sabha Election

Jharkhand Lok Sabha Election : Jharkhand Lok Sabha Election

अब तक चुनाव आयोग के द्वारा जो आंकडें जारी किया गया है उसके अनुसार 66.01 प्रतिशत मतदान किया गया है. इस में पोस्टल बैलेट के आकड़ों को जोरा नहीं गया है।  पोस्टल बैलेट के वोट जोड़ने पर मतदान मौजूदा हालात को देखते हुए झारखंड में वर्ष 2019 के बराबर मतदान प्रतिशत रखने को उपलब्धि की तरह से देखा रहा है.

इस मामले में चुनाव आयोग के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पिछले चुनाव के मुकाबले देश भर में मतदान में कमी के बाद भी  झारखंड में मतदाताओं का प्रदर्शन सराहनीय है. अगले तीन चरणों में और ज्यादा मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

 

Share with family and friends: