28.1 C
Jharkhand
Sunday, May 19, 2024

Live TV

हाईअलर्ट पर झारखंड पुलिस, जुमे को लेकर राजधानी में कड़ी सुरक्षा, जानिए कैसी है तैयारी

तीन लेयर में होगी शहर की सुरक्षा

रांची : जुमे को लेकर राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में पुलिस हाईअलर्ट है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने यह तैयारी बीते 10 जून के रांची में हुए उपद्रव को देखते हुए की है. राज्यभर में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों के अलावा रैफ की तैनाती की गई है.

22Scope News

रांची में 7 आईपीएस को जिम्मा

प्रशासन ने शहर की सुरक्षा तीन लेयर में की है. संवेदनशील पांच थानों में अलग से सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. पूरे शहर में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. रांची में 2433 सशस्त्र व लाठीधारी बलों के अलावा रैफ की तीन कंपनियों के अलावा अश्रु गैस के दस्ते की तैनाती की गई है. एक डीआईजी, छह आईपीएस के साथ छह डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर और 60 दारोगा भी लगाए गए हैं.

जमशेदपुर, हजारीबाग और दुमका में भी रैप की एक-एक कंपनियां तैनात है. वैसे पूरे राज्य में अतिरिक्त 5208 जवानों की तैनाती हुई है. रांची आईजी, रांची डीआईजी, दुमका डीआईजी, हजारीबाग डीआईजी व बोकारो डीआईजी के पास 100-100 जवानों व पुलिस मुख्यालय में भी 150 जवान रिजर्व में रखे गए हैं.

22Scope News

पुलिस ने की ये तैयारी

  • लाठी पार्टी की 12 टीमें तैयार
  • संवेदनशील पांच थानों में अलग से सुरक्षा
  • पूरे शहर पर नजर रखेगा ड्रोन
  • जुलूस निकालने वाले तुरंत होंगे गिरफ्तार
  • जुमे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट
  • सोशल मीडिया पर विशेष नजर
  • वाटर कैनन, वज्रवाहन, फायर टेंडर रहेंगे मौजूद
  • धार्मिक स्थलों की निगरानी को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की तैनाती
  • संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है

मेन रोड में रैफ का मॉक ड्रिल

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची में तैनात रैफ की दो कंपनियों ने अलबर्ट एक्का चौके पास मॉक ड्रिल किया. इस दौरान दंगानिरोधी वज्र वाहन के साथ रैफ से जुड़े जवानों ने भीड़ से सामना होने पर फ्लैक्स के जरिए उन्हें आगाह करने और इसके बाद भीड़ को खदेड़ने समेत स्थिति को नियंत्रित करने के तमाम तरह के उपाय का पूर्वाभ्यास किया.

नमाज के वक्त कई रूट होंगे डायवर्ट

जुमे की नमाज को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी जीवाहन उरांव ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के वक्त सर्जना चौक तक ही वाहनों को आने दिया जाएगा. यहां से सभी वाहनों को जेवियर कॉलेज रोड में डायवर्ट कर दिया जाएगा. डोरंडा की ओर से आने वाले वाहनों को मेन रोड की तरफ आने नहीं दिया जाएगा. इन वाहनों को सुजाता चौक से मुंडा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा कर्बला चौक की ओर से मिशन चौक जाने वाले मार्ग को भी डायवर्ट किया जाएगा.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles